Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare पैन कार्ड को आधार कार्ड से इस तारीख तक करवा ले लिंक वरना हो जाएगा डिसेबल

Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare पैन कार्ड को आधार कार्ड से इस तारीख तक करवा ले लिंक वरना हो जाएगा डिसेबल :  आपको बता दे की इनकम टैक्स विभाग ने कहीं बार इस बारे में घोषणा की है यदि आपक आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो अवश्य करवा ले लेकिन अभी भी कुछ लोगों ने अपने Pan Card को Aadhar Card से लिंक नहीं करवाया है बता दे की तय समय सीमा 30 जून 2022 तक जिन्होंने ने भी अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करवाया है उन्हें अब Pan card link with Aadhaar Card के लिए 1000/- रूपये की पेनल्टी( जुर्माना) देना पड़ेगा और अगर अभी भी नहीं करवाया तो यह पेनल्टी बढकर और अधिक हो जायेगी |

Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare
Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare

आपका पैन कार्ड रद्द ना हो औऱ आप अपने पैन कार्ड का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके तो इसके लिए आपको अपने  पैन कार्ड से अपने आधार कार्ड  को लिंक करवाना होगा जिसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में, Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare विस्तार से बतायेगे कि, PAN Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare?

PAN Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare Overview

Name of the Article PAN Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare?
Name of the Department Income Tax Department
Type of Article Latest Update
Is  is Compulsory? Yes,
Late Fees? Rs 500 Rs For After 31st March, 2022Rs 1000 For After 31st May, 2022
Official Website @eportal.incometax.gov.in

PAN Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare?

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में आधार-पैन कार्ड लिंक करने के बारे में जानकारी दी कि अब भी देश में सत्रह करोड़ अट्ठावन लाख पैन कार्ड धारकों ने आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है।आईटी एक्ट की धारा 139AA के नियम 41 के अनुसार अगर कोई आदमी अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड नंबर से लिंक नहीं कराता है तो उसका पैन कार्ड नियमों के तहत निष्क्रिय हो जाएगा यानि रद्दी हो जायेगा। Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare घर बैठे आसानी से ?

PAN Card Ko Aadhar Card Se लिंक ना करने पर क्या होगा?

  • आप कहीं पर भी अपने पैन कार्ड का प्रयोग नहीं कर पायेगे,
  • आपके पैन कार्ड को रद्द कर दिया जायेगा,
  • आप ना तो बैंक में, खाता खोल सकते है व ना ही बैंक से 50,000 रुपयो की निकासी कर सकते है,
  • आप अपनी कोई भी प्रोपर्टी बेच नहीं सकते है आदि।

Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare करने के लाभ

  • सरकार को धोखा देने और करों का भुगतान करने से बचने के लिए पैन को आधार से जोड़ा गया है
  • कई ऐसे लोग है जो 1 से अधिक पैन कार्ड बनाते है और सरकार से अपनी वित्तीय आय छिपाते है जिससे की उन्हें कोई कर का भुगतान ना करना पड़े इसलिए सरकार को आधार से लिंक कराने की घोषणा की।
  • यदि किसी ने एक ही नाम के कई पैन कार्ड बनाये है तो सरकार द्वारा उसमे कार्यवाही की जाएगी और टैक्स चोरी को रोका जायेगा।
  • टैक्स चोरी को रोकने से सरकार के अधिक पैसा जायेगा जो देश में विकास के काम आएगा।
  • टैक्स चोरी को रोकने से न सिर्फ सरकार के पास पैसा जाएगा बल्कि इस से देश में सभी क्षेत्रों में कहाँ कितना पैसा लगा है तथा कुल आय कितनी है आदि सभी आर्थिक जानकारियां भी सरकार के पास रहेंगी। जिस का इस्तेमाल सरकार द्वारा हर आवश्यक कदम उठाये जाएंगे जिस से देश का विकास हो सके।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?

दोस्तों यहाँ हम आपको Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare के प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं, नीचे लिखी प्रक्रिया को अपनाएं और आधार कार्ड को पैन से ऑनलाइन लिंक करें आसानी से।

  • Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare लिंक करने के लिये सबसे पहले आपको
    इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको लिंक आधार पर क्लिक करना है।
  • लिंक आधार पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आएगा।
आधार-पैन लिंक कैसे करें(Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare)
  • इस फॉर्म में आपको अपना पैन नंबर, आधार संख्या और आधार में जो आपका नाम है उस नाम को भरें।
  • उसके बाद UIDAI के साथ अपने आधार को विवरण को मान्य करने के लिए सहमत हूँ उस पर आपको टिक करना है।
  • उसके बाद आपको फॉर्म में एक कैप्चा कोड दिया होगा आपको उस कैप्चा कोड को भरना होगा
  • या अगर आपको कम दिखाई देता है तो आपको नीचे एक ओटीपी का आप्शन आएगा आप ओटीपी के विकल्प पर भी क्लिक कर  सकते हैं।
  • उसके बाद आप लिंक आधार पर क्लिक कर दें।
  • फॉर्म में सारी सही जानकारी भरने के बाद आपका फॉर्म कुछ इस तरह से आ जायेगा।
  • यदि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है आपके फॉर्म में सबसे ऊपर लिखा होगा की आपका पैन पहले से ही आधार से जुड़ा हुआ है।
  • अगर पहले से आधार-पैन लिंक नहीं हैं तो यहाँ आधार-पैन लिंक हो गये हैं ऐसा संदेश आ जायेगा।

PAN Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare Important Links

Link Aadhaar portal
Click Here
Link Aadhaar Status check Click Here
Official Website Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check Other Govt. Jobs Nokripur.Com

FAQ’s – PAN Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का पूरा प्रोसेस ऊपर दिया गया है।

पैन कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने के लिए क्या करें?

First Of All, You Have To Visit The Official Website Of The Company From Which Your PAN Card Is Issued. As Soon As You Click On This Above Link, A Page Like This Will Open In Front Of You. Here After Filling Your PAN Card Number, Aadhaar Number, You Have To Enter The Email ID And Mobile Number Which You Want To Link Or UpdaTe..

Leave a Comment

Join Whatsapp